ऐसा क्यों होता है कि कई सेल्समैन सालो साल सेल्स में जूझते रहते हैं और कोई तरक्की नहीं कर पाते हैं और कुच सेल्समैन आपके सामने आते हैं और तेजी से सेल्स में सफलता हॉसिल कर, आगे बढ़ते जाते हैं । सफल सेल्समैन ऐसा क्या जानते /करते हैं जिसके कारण वे लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते जाते हैं और सेल्स की दुनिया में अपना नाम के साथ अच्छा खासा मोटा पैसा भी कमाते हैं। कुमुद गुप्ता, सचिन सोलंकि और रीजा के मानवेन्द्र द्वारा, हिन्दी में सेल्स पर लिखी गई इस किताब में आप जानेगे कि सेल्स में सफलता कैसे हॉसिल की जाये। यह किताब सफल सेल्समैन कैसे बने, उन लोगो के लिए लिखी गई है, जो सेल्स में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। इस किताब में हम जानेगे कि यदि आपको अपने शहर का सर्वश्रेष्ठ सेल्समैन बनना है तो आप कैसे बन सकते हैं। यदि आप बेरोजगार हैं और सेल्स में अपना कॅरियर बनाना चाहते हो या फिर आप सेल्स में हो और आप एक सफल सेल्समेन बनना चाहते हो, तो यह किताब आपको आपके लक्ष्य तक पहॅुचने में मद्द कर सकती है। •कहा जाता है कि एक सेल्समैन 95 प्रतिशत अपना आत्मविश्वास बेचता है और केवल 5 प्रतिशत अपने प्रोडक्ट को बेचता है। सेल्स में आत्मश्विस का महत्व अधिक क्यों है यह भी हम इस किताब में जानेगें। साथ में हम, आसानी से आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों के बारे में भी जानेगें। •कमिशन सेल्स व सैलरिड सेल्स में क्या अंतर है ? •कोई भी सेल्स कंपनी जॉइन करने से पहले क्या करें, उस कंपनी के बारे में क्या और क्यों जानना जरूरी है ?• सेल्स में लक्ष्य र्निधारित करना क्यों जरूरी है और आप कैसे लक्ष्य बनायें ? यदि आप लक्ष्य बनाने की महत्वता को जानना चाहते हैं तो 24 घंटे के लक्ष्य बनाकर उन्हे पूरा करने की कोशिश करें। •लॉ ऑफ ऐवरेज क्या है और लॉ ऑफ ऐवरेज का उपयोग आप अपने सेल्स के लक्ष्य कैसे प्राप्त करें ? इस हिन्दी सेल्स बुक में सेल्स फनल की महत्वता और उसे सही तरीके से कैसे बनाया जाये, इस बारे में बिस्तार से बताया गया है। हम अपनी सेल्स फनल में किन लोगो को जोड़ सकते हैं व किस तरह हम नये लोगो तक पहॅुच सकते है। अपनी सेल्स फनल को हम लगातार कैसे बढ़ा सकते हैं ? इस किताब में हम यह भी जानेगे कि आप पास के माध्यम से आप नये प्रोस्पेक्ट तक कैसे पहॅुच सकते हो ? हम बिस्तार से जानेगे कि सेल्स फनल कैसे बनायें ? सेल्स बढ़ाने के लिए आप 20/80 नियम का कैसे लाभ ले सकते हैं। आप अपने उन 20 प्रतिशत ग्राहको की लिस्ट अलग रखें, जो आपको 80 प्रतिशत लाभ देता हो। एक सेल्समैन को कैसी ड्रेस पहननी चाहिए, यह बताया गया है। ड्रेस के बारे में आप वही करें जो कुछ सफल लोग करते हैं। प्रोस्पेक्ट से मिटिंग करने से पहले, हमें क्या क्या जानकारी लेकर उसके पास जाना चाहिए। अगर हम प्रोस्पेक्ट से मिलने के पहले उसके बारे में कुछ जानकारी हॉसिल करके जाते है, तो हमे क्या अतिरिक्त लाभ होता है। प्रोडक्ट के बारे में बताते समय आप यह गलती न करें जो अधिकतर सेल्समैन करते हैं और यह गलती है कि वे प्रोस्पेक्ट को केवल प्रोडक्ट की विशेषतायें बताते हैं जबकि उन्हें यह बताना चाहिए कि उनके प्रोडक्ट की विशेषतायें उस अमुक प्रोस्पेक्ट को कैसे लाभ पहॅुचा सकती हैं। आप इस किताब में जानेगे कि कस्टोमर को प्लान कैसे दिखायें। प्लान दिखाने या प्रोडक्ट के बारे में बताने का सही तरीका क्या है ? अधिकतर सेल्समैन प्रोडक्ट की कीमत बताते समय सेल्स में मार खा जाते हैं । इस किताब में आप जानेगे कि सेल्स में प्रोडक्ट की कीमत बताने का सही तरीका क्या है ?सेल्स में कई बार ऐसा होता है कि कोई प्रोस्पेक्ट आपना टाईम पास कर रहा हो तो उस कंडीसन में आपको क्या करना चाहिए। यदि आप फॉलोअप कर सेल्स क्लोस नहीं करते हो, तो आपने प्रोस्पेक्ट बनाने से लेकर उसे प्लान दिखाने तक जो समय खर्च व मेहनत की है वह सब व्यर्थ ही चली जायेगी। इसलिए हम यह भी जानेगे कि सेल्स क्लोस करने के लिए फॉलोअप कैसे करें और कम से कम कितनी बार एक प्रोस्पेक्ट का फॉलोअप किया जा सकता है। सेल्स में अधिकतर सफलता पाने चाहते हो तो अपना अधिक समय मेजर समय के रूप में खर्च करो। मेजर समय क्या होता है और इस समय आप कौन कौन से काम कर सकते हैं यह हम इस किताब में पढ़ेगें। एक पुरानी कहावत है कि अगर दिन की शुरूआत अच्छी होती है तो पूरा दिन अच्छा जाता हैं । इसलिए यह जानाना अतिआवश्यक है कि सेल्स में दिन की शुरूआत कैसे करें और कौन सा समय होता है परफेक्ट समय जिस समय सबसे अधिक सेल्स होने की संभावना होती है ?